उपाध्यक्ष, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, मथुरा, पदेन,
मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कैन््टोनमेन्ट बोर्ड, मथुरा अथवा उनके द्वारा नामित, जो कि सशस्त्र सेना में कैप्टन रैंक से अनिम्न स्तर का हो, पदेन,
एसोसियेट प्लानर, नगर एवं ग्राम नियोजन, आगरा मण्डल, आगरा, पदेन,
मथुरा जिले के प्रत्येक स्थानीय निकाय के अध्यक्ष, पदेन,
मुख्य अभियन्ता, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण , मथुरा , पदेन,
अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, मथुरा, पदेन
अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई विभाग, मथुरा पदेन,
अधीक्षण अभियन्ता, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (शहरी एवं ग्रामीण ) , मथुरा पदेन,
अधीक्षण अभियन्ता , जल निगम, मथुरा , पदेन,
जिला वन अधिकारी , मथुरा, पदेन,
क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मथुरा, पदेन,
अधीक्षक, पुरातत्व, मथुरा, पदेन,
जिला पर्यटन अधिकारी , मथुरा, पदेन,
उपनिदेशक , राजकीय संग्रहालय , मथुरा, पदेन,
लैण्डस्केप डिजायनर एवं इन्टरप्रेटिव प्लानर, जो राज्य सरकार द्वारा नामनिर्दिष्ट किये जायेंगे,
ब्रज क्षेत्र का अनुभव रखने वाले पर्यावरणविद् , जो राज्य सरकार द्वारा नामनिर्दिष्ट किये जायेंगे
ब्रज क्षेत्र के सांस्कृतिक और पौराणिक इतिहास में अनुभव रखने वाले विख्यात इतिहासकार, जो राज्य सरकार द्वारा नामनिर्दिष्ट किए जायेंगे,
ब्रज क्षेत्र का अनुभव रखने वाले प्रसिद्ध साहित्यकार अथवा कलाकार , जो राज्य सरकार द्वारा नामनिर्दिष्ट किए जायेंगे,
प्रख्यात जिला अधिवक्ता, जो राज्य सरकार द्वारा नामनिर्दिष्ट किया जायेगा
02 प्रख्यात जनप्रतिनिधि अथवा सामाजिक कार्यकर्ता , जो राज्य सरकार द्वारा नामनिर्दिष्ट किये जायेंगे,
बोर्ड के अनुमोदनोपरान्त 5 करोड़ रूपये या उससे अधिक किन्तु 0 करोड़ रूपये से कम दान देने वाले दानदाता नामनिर्दिष्ट सदस्य के रूप में विचार किये जाने हेतु पात्र होंगे,
कौन्सिल के कृत्य
बोर्ड की सहायता करने में कौन्सिल के निम्नलिखित कृत्य कृत्य होंगे-
ब्रज विकास योजना और परियोजना को तैयार करना और उसका समन्वित कार्यान्वयन,
प्रतिभागी विभागों या कार्यदायी अभिकरण की परियोजनाओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह ब्रज विकास योजना के अनुरूप है संवीक्षा करना,
बोर्ड को ऐसे संस्तुतियाँ करना जैसी वह किसी योजना को संशोधित या रुपान्तरित करने के लिए आवश्यक समझे
जिला स्तर पर विभिन्न परियोजनाओं का समन्वय और कार्यान्वयन,
इस अधिनियम के प्रशासन के सम्बन्ध में ऐसे अन्य कृत्य करना जैसा बोर्ड द्वारा सौंपे जायें,
जिला में विभिन्न सरकारी विभाग जिनके पास विभागीय बजट स्वीकृतियाँ हैं और अन्य कार्यदायी अभिकरण अपनी-अपनी ऐसी योजनाओं/परियोजनाओं जो ब्रज विकास योजना के अधीन हैं, अभिकरण और समन्वय सुनिश्चित करने के लिए कौन्सिल से समन्वय भी करेगी,